लखनऊ। बीएसएनवी इंटर कॉलेज के परिसर में शनिवार को एक्यूपंचर पद्धति के विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अरुण कुमार जैन द्वारा छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में एक्यूपंचर विधा एवम पैरा मेडिकल कोर्सेज की महत्पूर्ण व उपयोगी जानकारी दी गयी तथा छात्रों को इन व्ययसायिक कोर्सेज में प्रशिक्षण प्रात करने के लिए पूरा सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम के प्रेणना स्तोत्र टीएन मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रबन्ध समिति, कृष्ण मोहन मिश्र प्रबंधक, प्रबन्ध समिति, अनुराग दीक्षित प्रधानाचार्य बीएसएनवी इंटर इण्टर कॉलेज ने भी सहभागिता की।
मुख्य अतिथि ने सबसे पहले विद्यालय के संस्थापक पूज्यनीय बप्पा जी के मूर्ति पर माल्या अर्पण कर, विद्यालय में हाउस सिस्टम का उद्घाटन व शुभारम्भ किया । खेल अध्यापक आलोक भारद्वाज व अन्य अध्यापक द्वारा 1200 बच्चों को चार भागों (हरा, लाल, नीला, पीला) में बाँटकर हाउस सिस्टम लागू किया गया।
ये भी पढ़ें : जेंडर आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए घर से ही करनी होगी शुरुआत
कार्यक्रम का संचालन सुशील पाण्डेय(सआ) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन में विशिष्ट अतिथि टीएन मिश्र, अध्यक्षता कर रहे कृष्ण मोहन मिश्र व अनुराग दीक्षित, प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार जैन का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।