छोटी जोत में गन्ना आधारित फसल प्रणाली के मशीनीकरण पर दी जा रही जानकारी

0
75

लखनऊ। भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में छोटी जोत हेतु गन्ना आधारित फसल प्रणाली के मशीनीकरण बिषय पाँच दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ द्वारा “फार्म मशीनरी में सेंटर आफ एक्स्सिलेंस” परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ दिनेश सिंह परियोजना समन्वयक (गन्ना) ने किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुये कहा की संस्थान द्वारा विकसित उन्नत तकनीकों विशेष कर गन्ना मशीनों को किसान भाई अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है। कार्यक्रम में डॉ.एके सिंह, (विभागाध्यक्ष, कृषि अभियंत्रण विभाग) ने अपने विचार रखें।

ये भी पढ़ें : गन्ना अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने सुल्तानपुर के इस गांव में जगाई स्वच्छता की अलख

प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक व प्रधान अन्वेषक डॉ. सुखबीर सिंह ने प्रशिक्षण में आए सभी किसानों का स्वागत किया एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 6 जिलों लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, बाराबंकी और बहराइच से 20 प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण में गन्ना में मशीनीकरण के अलावा उन्नत गन्ना किस्में उनकी उत्पादन तकनीक, गन्ने में कीट व रोग प्रबंधन एवं गुड़ उत्पादन आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी जायेगी। संस्थान द्वारा विकसित मशीनों का खेत में प्रदर्शन किया जायेगा ताकि किसान मशीन व उनसे होने वाले विभिन्न फायदों का स्वयं आंकलन कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here