नेवल एनसीसी कैडेटों की  ट्रेनिंग से जुड़े पेशेवर पहलुओं की दी गई जानकारी

0
74

लखनऊ। वार्षिक नौसेना एएनओ सम्मेलन लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित 3 यूपी नीसेना एनसीसी यूनिट कार्यालय में आयोजित किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने की, जिन्होंने सभी एएनओ एवं सीटीओ को केंद्रीय तथा नौसैनिक शिविरों, साहसिक गतिविधियों और प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 के दौरान नेवल एनसीसी कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित पेशेवर पहलुओं पर जानकारी दी।

नेवल एनसीसी यूनिट लखनऊ में वार्षिक एएनओ सम्मेलन आयोजित

इसके अतिरिक्त सामाजिक सेवा मिशन, मई 2023 में होने वाले आगामी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की योजना एवं नदी अभियान पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन में 3 यूपी नौसेना इकाई एनसीसी लखनऊ से संबद्ध लखनऊ के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के एसोसिएट एन०सी०सी अधिकारी एवं केयर टेकर अधिकारियों ने भाग लिया।

इनमें सीनियर व जूनियर डिवीजन संस्थाओं से एएनओ लेफ्टिनेंट कमांडर डीके सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर जे.पी सिंह, सब लेफ्टिनेंट प्रणव मिश्रा, सेकेंड ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, सेकेंड ऑफिसर जोसेफ मसीह, थर्ड ऑफिसर सुदीप बनर्जी, थर्ड ऑफिसर देवेंद्र सिंह, थर्ड ऑफिसर संजय मिश्रा,

थर्ड ऑफिसर विमलेश गुप्ता तथा सीटीओ रवींद्र विक्रम सिंह व विष्णु वर्मा मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान, कमांडिंग ऑफिसर ने सभी एएनओ/सीटीओ की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

उन्होने कहा कि नौसेना के एनसीसी कैडेटों को तैयार करने में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी एएनओ/सीटीओ ने कमांडिंग ऑफिसर को उनके संबंधित संस्थानों में प्रशिक्षण सुविधाओं की स्थिति तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़े : एयर कमोडोर सुशील कुमार त्रिपाठी विशिष्ट सेवा मेडल से किये गए सम्मानित 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here