लखनऊ में शुरू हुई नई मुहिम, समाजसेवा को समर्पित लोगों को मिलेगा साथ

0
39

लखनऊ: PECT कार्यालय, 114 इंसाफ नगर, पानीगांव, इंदिरा नगर लखनऊ में आज पुराने PSPL साथियों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक का आयोजन जनाब मोहम्मद जर्रार हुसैन के आह्वान पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनाब मुर्तज़ा अली ने की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में ईमानदार, शिक्षित, और दीनी सोच रखने वाले लोगों को एक सशक्त मंच प्रदान किया जाएगा।

संस्था का उद्देश्य ऐसे लोगों को आगे लाना है, जो सच्चे मन से समाज की सेवा करना चाहते हैं।बैठक में शामिल प्रमुख व्यक्तित्वों में जनाब आमिर ख़ालिद ख़ान, रवि कुमार अजय, यासिर हयात, मोहम्मद सईक सिद्दीकी, सैय्यद साबिर, मोहम्मद ताज, शोएब चौधरी, मुमताज़ राईनी, रब्बानी, पीसी कुरील, और सुभाष गौतम आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर एक चार सदस्यीय चयन समिति का गठन भी किया गया है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 30 सक्रिय एवं योग्य प्रतिनिधियों का चयन करेगी।

चयन समिति के सदस्य आमिर ख़ालिद ख़ान, मोहम्मद ज़र्रार, यासिर हयात , रवि कुमार संस्था में जुड़ने के इच्छुक लोग मोबाइल नं: 9984907988, 9452560342, 8795837676, 991820032 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह पहल उन लोगों के लिए एक आशा की किरण है, जो बिना दिखावे के समाज और राष्ट्र के लिए सकारात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : कायस्थ समाज की लखनऊ के 20 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here