मुंबई: भारत की अग्रणी मल्टीप्लेक्स चेन- आईनॉक्स लीजर लिमिटेड (INOX) ने कहा है कि वह योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2023 का आधिकारिक एंटरटेनमेंट पार्टनर बन गया है। यह टूर्नामेंट 17 से 22 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम काम्पलेक्स में स्थित के.डी. जाधव इंडोर हॉल में आयोजित होगा।
इस पार्टनरशिप के तहत- आईनॉक्स भारत में अपने सिनेमाघरों और अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टूर्नामेंट को प्रमोट करेगा। आईनॉक्स टूर्नामेंट के प्रमोशन के लिए सिनेमा लॉबी और एलईडी डिस्प्ले जगत में भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को भी स्पेस उपलब्ध कराएगा।
बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों के जुनून और प्रत्याशित सफलता का जश्न मनाने और टूर्नामेंट के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए आईनॉक्स एचएस प्रणॉय, किदाम्बी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ- “जोश और जश्न” नाम से अपना अभियान भी शुरू कर रहा है।
ये भी पढ़ें : टाटा ओपन महाराष्ट्र : डच स्टार ग्रिक्सपुर बने चैंपियन, जीता करियर का पहला एटीपी टूर खिताब
यह अभियान आईनॉक्स के डिजिटल प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में चलेगा। आईनॉक्स अपने पार्टन्स के लिए आकर्षक और अनुभवात्मक गतिविधियां (engaging and experiential activations) भी आयोजित करेगा।
आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक टंडन ने कहा कि ऐसे में जबकि हमारा देश अब तक के सबसे बड़े पेशेवर बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
हम भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा आयोजित किए जाने वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2023 के साथ साझेदारी करके इसे अपने सिनेमाघरों में प्रोमोट करने और अपने दर्शकों को इसकी विशालता से रूबरू कराने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं।
भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि “योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2023 भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है और हम आईनॉक्स के बाद उसके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2023 अब 750 श्रेणी का इवेंट है और यह विश्व स्तर पर आयोजित होने वाले प्रमुख सुपर सीरीज टूर्नामेंटों में से एक है। इस साल हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चीन, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया और भारत जैसे शीर्ष बैडमिंटन शक्तियों के साथ-साथ कुल 22 देशों की हिस्सेदारी देखेंगे।