लखनऊ। इंसेनिटी डा सेज क्लब ने श्रीपाल सिंह स्मारक तृतीय बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में अश्तर लायंस को सुपर ओवर में हराकर जीत लिया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच रुद्र प्रताप सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके।
श्रीपाल सिंह स्मारक तृतीय बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी वेटरन क्रिकेट
डीएवी कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अश्तर लायंस और बाद में खेलने उतरी इंसेनिटी डा सेज दोनों ही टीमों ने 125-125 रन बनाए जिससे मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में अश्तर लायंस एक रन ही बना सका जबककि इंसेनिटी डा सेज ने 17 रन बनाकर मैच जीत लिया।
फाइनल में पिछड़ा अश्तर लायंस
अश्तर लायंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 125 रन ही बना सका। सलामी जोड़ी के 17 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सलमान रिजवी ने 3 चौके व दो छक्कों से सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके अलावा रामू यादव (26), जमाल काजमी (25), धीरज अग्रवाल (11) रन और फखरु जमा (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
इंसेनिटी डा सेज से रुद्र प्रताप सिंह ने पांच जबकि संजय ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में इंसेनिटी डा सेज क्लब निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बना सका। इसमें संजीव वशिष्ठ ने नाबाद 40 रन बनाए। संजय 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये।
ये भी पढ़े : इंसेनिटी डा सेज की जीत में शैलेंद्र का आतिशी अर्धशतक
अश्तर लायंस से सत्यभान सिंह, गोलू और अजय द्विवेदी ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके बाद मैच का परिणाम जानने केर लिए एक सुपर ओवर खेला गया जिसमें इंसेनिटी डा सेज ने बाजी मार ली। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एपी सिंह, अनिल सिंह, एसपी सिंह, और बृजेश यादव ने पुरस्कार वितरित किए।
विशेष पुरस्कार:-
- मैन ऑफ द सीरीज शैलेन्द्र प्रताप सिंह (इंसेनिटी डा से सेज) 256 रन-एक विकेट-छह कैच
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय (अश्तर लॉयंस) 166 रन
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जितेन्द्र पटेल (केएन इंफ्रा) 13 विकेट