जिला कारागार, कानपुर नगर का डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने किया निरीक्षण

0
92

कानपुर नगर। पीवी रामा शास्त्री (आईपीएस, पुलिस महानिदेशक कारागार, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें, उत्तर प्रदेश लखनऊ) द्वारा जिला कारागार, कानपुर नगर का निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत मुलाकात पर्ची काउन्टर का निरीक्षण किया गया, मुलाकात करने आये हुये बन्दियों के परिजनों से बातचीत की गयी तथा जेल अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुलाकात हेतु आने वाले बन्दियों के परिजनों को मुलाकात का आवेदन अपने घर से ही ऑनलाइन करने हेतु प्रेरित किया जाय।

पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। महिला बन्दियों के साथ रह रहे उनके बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, स्वास्थ्य, टीकाकरण आदि की व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। कारागार अधिकारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला बन्दियों की परीक्षा संपन्न कराकर उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये।

उनके द्वारा 18 वर्ष से 21 वर्ष आयु वर्ग के बन्दियों की बैरक के निरीक्षण के समय कारागार में बंदियों में शिक्षा को बढ़ावा देना तथा बन्दियों के हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के परीक्षा फार्म समय से भराये जाने के निर्देश दिये गये। फिर पाकशाला का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें : डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने किया सेंट्रल जेल फतेहगढ़ का व्यापक निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा भोजन की गुणवत्ता देखी गयी जो मेन्यू के अनुसार ठीक पायी गयी। कारागार चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों से उनकी बीमारी तथा मिल रहे इलाज के सम्बन्ध में पूंछताछ की गयी। अत्याधुनिक हेल्थ एटीएम मशीन का बन्दियों के परीक्षण में समुचित उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये।

वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष तथा लीगल एड क्लीनिक को देखा गया। इसके अतिरिक्त बन्दियों के पुनर्वास के लिये कारागार पर चलायी जा रही योजनाओं जैसे मोजा उत्पादन इकाई एवं सिलाई यूनिट का भी निरीक्षण किया गया एवं अधिक से अधिक बंदियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए जिससे वह आत्मनिर्भर जीवन यापन कर सकें।

कारागार की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी हेतु स्थापित सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया। उच्च सुरक्षा बैरक का भी निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों की नियमित तलाशी के लिये कारागार अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

कारागार के निरीक्षण के पश्चात पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा कारागार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकत्र कर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयीं तथा सभी को पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here