इंटर क्लब में लखनऊ यूथ एकेडमी व लखनऊ सिटी एफसी की फाइनल में एंट्री

0
218

लखनऊ। पूरा देश इन दिनों स्पोर्ट्स के रंग में सराबोर है। एक ओर विश्व कप का खुमार छाया हुआ तो वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर में फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर है।

‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ से मिल रही नई पहचान, अंतिम पड़ाव में पहुंचा ‘फुटबॉल टूर्नामेंट’

डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई अद्भुत ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ युवाओं को खेल का बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट बना रहा है।

‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के तीसरे चरण में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। रविवार को इंटर क्लब सेमीफाइनल में दो मैच हुए। पहला मैच लखनऊ यूथ एकेडमी और आइकॉनिक फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया।

लखनऊ यूथ एकेडमी ने यह मैच 1-0 से जीता और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच अमौसी फुटबॉल क्लब और लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

बता दें कि बीते दिन इंटर स्कूल के सेमीफाइनल खेले गए थे जिसमें स्टेला मैरिस और सेठ एआर जयपुरिया ने अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जायेगा जिसमें विजयी टीम के लिए 50,000 रुपये एवं रनरअप टीम के लिए 25,000 रुपये का ईनाम रखा गया है।

‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के प्रथम चरण में ‘अंडर 19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट और द्वितीय चरण में ‘क्रिकेट लीग’ के उपरांत तृतीय चरण में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

निरंतर चल रही इस स्पोर्ट्स लीग के प्रति युवा खिला​ड़ी आकर्षित हो रहे हैं। सरोजनीनगर की खेल प्रतिभा को निखारने, उन्हें प्रोत्सहित व सम्मानित करने के लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है।

ये भी पढ़ें : सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : फाइनल में स्टेला मैरिस और सेठ एआर जयपुरिया की इंट्री

डॉ. राजेश्वर सिंह का लक्ष्य है कि सरोजनीनगर स्पोर्ट्स हब के रूप में स्थापित हो और क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय-स्तर पर खेलकर क्षेत्र व देश का नाम रौशन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here