लखनऊ। अग्निपथ योजना राष्ट्र के युवाओं के लिए एक अनुशासित और समर्पित शक्ति का निर्माण करेगी। इस सामायिक ज्वलंत मुद्दे पर रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन की ओर से वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 4 सितम्बर को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की वाल्मीकि रंगशाला गोमतीनगर में सुबह 9ः30 बजे से किया जा रहा है।
उसी दिन वरिष्ठ शिक्षाविद् पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा। प्रतियोगिता अध्यक्ष रोटेरियन श्याम पचौरी ने बताया कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जवानों की भर्तियां होंगी।
इनका रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा और ये ‘अग्निवीर’ कहलाएंगे। इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएमएस की विभिन्न शाखाओं सहित शहर के कई प्रतिष्ठित कालेजों का इसका रिजस्ट्रेशन किया जा चुका है।
ये भी पढ़े : धरती पर पानी के कम होने के दुष्परिणामों के बारे में दी जानकारी