अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव महोत्सव का फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर आया सामने

0
99

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2024) के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के लोगो एवं पोस्टर का अनावरण किया।

सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में 13वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव 15 से 21 अप्रैल तक

इस अवसर पर अपने संबोधन में अवस्थी ने कहा कि यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोत्तम अवसर है, जहाँ वे विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं एवं विभिन्न देशों की साँस्कृतिक विरासत से भी परिचित हो सकते हैं।

सीएमएस के फिल्म्स डिवीजन द्वारा 13वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव 15 से 21 अप्रैल 2024 तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 देशों की 501 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।

इस अवसर पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी।

ये भी पढ़ें : विश्व नं. 3 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सीएमएस छात्र मृदुल चयनित

प्रो. किंगडन ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल मात्र मनोरंजन के लिए नहीं अपितु शिक्षा का एक अभिन्न अंग है, जो भावी पीढ़ी में जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण का विकास करने का एक उत्कृष्ट प्रयास साबित होगा। आईसीएफएफ-2024 के फेस्टिवल डायरेक्टर आरके सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है।

बाल फिल्मोत्सव के 7 दिनों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार दर्शकों का उत्साहवर्धन करेंगे, जिनमें दर्शील सफारी (अभिनेता), देव जोशी (अभिनेता), तलत अजीज (गायक), सादिया सिद्दीकी (अभिनेत्री), भूमिका गुरंग (अभिनेत्री), जयंत गिलतार (फिल्म निर्देशक) एवं पार्थ सारथी सेन शर्मा (लेखक) आदि प्रमुख हैं।

सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को 10 लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here