लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य उद्घाटन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में धूमधाम से हुआ। मुख्य अतिथि आशीष कुमार सिंह, विधायक, बिलग्राम-मल्लावां, हरदोई, ने दीप प्रज्जवलित कर ‘स्पर्धा-2024’ का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विश्व एकता व विश्व शान्ति के गीत गाते देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों की उपस्थिति से लघु विश्व का दृश्य साकार हो उठा।
इससे पहले, ‘स्पर्धा-2024’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि सीएमएस छात्रों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को हाथों में लहराते हुए सारे विश्व में शान्ति रहे का सन्देश दिया।
मुख्य अतिथि आशीष सिंह ‘आशू’ ने कहा कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम तथा खेल भावना ही एक अच्छे और अनुशासित खिलाड़ी की पहचान है, जो उसे समाज व राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाती है।
ये भी पढ़ें : सीएमएस छात्रों ने मार्च निकालकर की चरित्र निर्माण की पुरजोर अपील
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि ‘स्पर्धा-2024’ विश्व शान्ति और विश्व एकता की भावना को आगे बढ़ाने की एक और कड़ी है। इस अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड में देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा अपितु उनमें वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का भी विकास होगा।
‘स्पर्धा-2024’ की संयोजिका एवं सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योत्सना अतुल ने देश-विदेश से पधारे बाल खिलाड़ियों एवं गणमान्य आतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इस ओलम्पियाड में देश-विदेश की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपने दमखम का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा।
[…] ये भी पढ़ें : अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर… […]