लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में 2025 के ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के छात्र छात्राओ से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल देगा यूपीएसआईएफएस: डॉ जी के गोस्वामी
06 सप्ताह की समर इंटर्नशिप की अवधि 13 मई 2025 से 21 जून 2025 तक के लिए रखी गई है, जिसके लिए यूपीएसआईएफएस की वेबसाइट www.upsifs.ac.in पर आवेदन किये जा सकते हैं. संस्थापक निदेशक डॉ0 जी.के गोस्वामी ने बताया कि हमारा संस्थान नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई विश्व स्तरीय प्रयोगशालाओं से सुविधायुक्त है।
यूपीएसआईएफएस में समर इंटर्नशिप 13 मई 2025 से 21 जून 2025 तक
यहाँ इंटर्नशिप कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों के लिए उद्योग का अनुभव हासिल करने और प्रौद्योगिकी और कानून के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल विकसित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को नौकरी के बाजार और उनके पेशेवर प्रयासों में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा, क्योंकि उनके करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और अनुभव होगा।
डॉ गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने बताया कि आवेदन केवल यूपीएसआईएफएस वेबसाइट www.upsifs.ac.in पर होस्ट किए गए पोर्टल के माध्यम से जमा किए जाने चाहिए। ईमेल या डाक सेवाओं या व्यक्तिगत रूप से आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 100 छात्रों को इस इंटर्नशिप में अवसर दिया जाएगा, जिसमे बीएससी फोरेंसिक साइंस और एमबीबीएस के लिए 20,एलएलबी के लिए 25, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड लॉ के लिए 30, एमएससी फोरेंसिक साइंस के लिए 10 तथा एलएलएम के लिए 15 सीटें निर्धारित होंगी।
ये भी पढ़ें : यूपीएसआईएफएस में “ट्रेनर्स आफ ट्रेनिज” के अंतिम बैच का प्रशिक्षण पूरा
निदेशक यूपीएसआईएफएस ने बताया कि आवेदक को वर्तमान में स्नातक या स्नातकोत्तर कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए l एक मान्यता प्राप्त (आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त) भारतीय संस्थान / विश्वविद्यालय से फोरेंसिक विज्ञान, चिकित्सा, कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग और कानून में डिग्री होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक इंटर्न को यूपीएसआईएफएस छात्रावास में आवास सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रदान किया जाएगा आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग यूपीएसआईएफएस के नामित विशेषज्ञों द्वारा पात्रता मानदंड के आधार पर की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों की सूची नियत तिथि 30 अप्रैल 2025 को UPSIFS की वेबसाइट www.upsifs.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी।
ये भी पढ़ें : यूपीएसआईएफएस में “ट्रेनर्स आफ ट्रेनिज” के अंतिम बैच का प्रशिक्षण पूरा