लखनऊ। शिया महाविद्यालय में बीकाॅम पंचम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं की इंटर्नशिप मौखिक परीक्षा 15 व 16 जनवरी को वाणिज्य संकाय में छात्र/छात्राओं के रोल नम्बर के अनुसार आयोजित की जायेगी।
इसकी सूचना महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org एवं छात्र/छात्राओं के व्हाट्स गुप तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम प्रसारित कर दी गयी है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अंजुम अबरार ने बताया कि यदि किसी छात्र/छात्रा को उपरोक्त मौखिक परीक्षा के सम्बन्ध में कोई असुविधा हो तो वह महाविद्यालय आकर विभाग में सम्पर्क कर सकता है।
उन्होनें आगे कहा कि उक्त तिथियों के पश्चात किसी भी दशा में इंटर्नशिप मौखिक परीक्षा का आयोजन कराया जा पाना सम्भव नहीं होगा, इसलिये समस्त छात्र/छात्राओं का परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें : शिया पीजी कॉलेज में बीए एलएलबी (पंच-वर्षीय) में प्रवेश वर्तमान सत्र से