आईपीएल-2025 : अजिंक्य रहाणे को कप्तानी, वेंकटेश अय्यर होंगे उपकप्तान

0
29

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इसी महीने शुरू हो रहे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान और बीते सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाने की घोषणा की है।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने यह घोषणा करते हुए कहा, “हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को पाकर बहुत खुश हैं। एक लीडर के रूप में वह अपने साथ अनुभव और परिपक्वता लेकर आते हैं।

साथ ही, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैंचाइज़ी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं। हमें विश्वास है कि वे हमारे खिताब की रक्षा का अभियान शुरू करने के लिए दोनों आपस में अच्छा तालमेल बिठाएंगे।”

कप्तान की भूमिका स्वीकार करते हुए रहाणे ने कहा, “आईपीएल में सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं।”

केकेआर अपने टाटा आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत शनिवार 22 मार्च को अपने घर- ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के पहले मैच से करेगी।

ये भी पढ़ें : ब्रैंडन होल्ट बने बेंगलुरु ओपन चैंपियन, शिंटारो मोचीज़ुकी को दी शिकस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here