लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में पहली बार जीत का स्वाद चखा।
लखनऊ की जीत में मिशेल मार्श (60) और एडेन मार्करम (53) की शानदार पारियों के बाद आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) के अहम योगदान की बदौलत
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।
हार्दिक का ऑलराउंड प्रदर्शन, लेकिन मुंबई को नहीं दिला सके जीत
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट झटके और 28 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन उनकी यह मेहनत टीम के काम नहीं आई। सूर्यकुमार यादव (67) और नमन धीर (46) की शानदार पारियों के बावजूद मुंबई आखिरी ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही।
तिलक वर्मा (25) के रिटायर्ड हर्ट होने से मुंबई की रनगति प्रभावित हुई। पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीत की उम्मीद जगाने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ के कसी हुई गेंदबाजी के सामने उनकी यह कोशिश अधूरी रह गई।
मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में चोट के कारण नहीं खेले, उनकी जगह विल जैक्स (5) और रायल रिकल्टन (10) ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए।
सूर्यकुमार और नमन धीर की कोशिशें नाकाम
मुंबई की शुरुआत खराब रही, लेकिन तीसरे विकेट के लिए नमन धीर और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई साझेदारी ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
नमन ने 24 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन इससे रनगति धीमी हो गई, जो अंततः मुंबई की हार की बड़ी वजह बनी।
इस बीच, सूर्यकुमार यादव आवेश खान की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में कैच आउट हो गए। उनके आउट होते ही मुंबई पर दबाव बढ़ गया और अंततः टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पंत का फ्लॉप शो जारी
इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी रहा और वे सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
लखनऊ की बड़ी पारी की राह में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे बड़ी बाधा बने। उन्होंने एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाशदीप के विकेट झटककर लखनऊ को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने का भरसक प्रयास किया।
मार्श-मार्करम की शानदार शुरुआत
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श और एडेन मार्करम ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले पावरप्ले का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बारिश कर दी। मार्श ने केवल 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
सातवें ओवर तक दोनों ने मिलकर 76 रन जोड़ दिए थे, जिससे लखनऊ बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था। लेकिन इस साझेदारी को मुंबई के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने तोड़ा, जब उन्होंने मिशेल मार्श को अपनी ही गेंद पर लपक लिया।
निकोलस पूरन (12) ने आते ही गगनचुंबी छक्का जड़ा, लेकिन इससे पहले कि वह अपनी विस्फोटक पारी आगे बढ़ाते, हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।
आयुष बडोनी और एडेन मार्करम ने तेजी से रन बटोरे, लेकिन लगातार दो ओवरों में उनके विकेट गिरने से लखनऊ की रनगति थोड़ी धीमी हो गई।
आखिरी ओवरों में डेविड मिलर ने कुछ शानदार शॉट खेलकर लखनऊ के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि, पारी के आखिरी ओवर में मिलर (27) और आकाशदीप (0) के विकेट हार्दिक पांड्या ने झटककर मुंबई को वापसी का मौका देने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें : इकाना में हिटमैन की कमी खली, रोहित के बिना मायूस दिखे फैंस
ये भी पढ़ें : लखनऊ के खिलाफ मुंबई को जीत के लिए 204 रन की चुनौती
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत का खराब फॉर्म: लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बड़ा सिरदर्द
ये भी पढ़ें : मुंबई ने जीता टॉस, लखनऊ की पहले बल्लेबाजी, अंतिम एकादश से रोहित बाहर
ये भी पढ़ें : लखनऊ के खिलाफ नए जोश के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस
ये भी पढ़ें : लखनऊ की रणनीति पर उठे सवाल, क्या इम्पैक्ट प्लेयर बनेंगे पंत?