लखनऊ।मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाज़ी (4 विकेट, 33 रन) और फिर केएल राहुल (नाबाद 57) व अभिषेक पोरल (51) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 13 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मात दे दी।
इकाना स्टेडियम पर इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 159 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने यह लक्ष्य मात्र दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
मुकेश ने ढहाई लखनऊ की नींव, राहुल-पोरल ने पूरी की जीत

इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत आक्रामक रही। एडन मार्करम (52) और मिचेल मार्श (45) ने पहले 10 ओवरों में ही 87 रन जोड़ डाले। मारक्रम और मार्श ने पहले पॉवर प्ले का भरपूर लाभ उठाते हुये 51 रन ठोक दिये। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने हालांकि गेंदबाजी में चतुराई से बदलाव कर रन गति को लय में आने नहीं दिया।
हालांकि जैसे ही ये साझेदारी टूटी, रनगति थम गई। दिल्ली के गेंदबाज़ों ने सटीक गेंदबाज़ी करते हुए लगातार विकेट चटकाए।
मारक्रम दुश्मांता चमीरा की गेंद पर डीप प्वाइंट पर खड़े स्टब्स को कैच थमा बैठे, उन्होंने ने अपनी 33 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे। वहीं एक छोर पर संयम से खेल रहे मार्श को मुकेश कुमार ने बोल्ड कर दिया। निकोलस पूरन (9) और अब्दुल समद (2) भी टिक नहीं सके। अब्दुल समद (2) मुकेश कुमार का आज का पहला शिकार बने जिन्हे उन्होने अपनी ही गेंद पर लपक कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
आयुष बदोनी ने जरूर 21 गेंदों में 36 रन की पारी खेलकर स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाया, लेकिन उन्हें भी मुकेश ने अंतिम ओवर में यॉर्कर से बोल्ड कर दिया। दूसरी ओर कप्तान ऋषभ पंत (0) एक बार फिर नहीं चले। मुकेश कुमार ने 33 रन पर चार विकेट चटका कर एलएसजी के स्कोर को सीमित रखने में अहम योगदान दिया।
दिल्ली की पारी में दिखा संतुलन, पोरल और राहुल ने रखी नींव

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत तेज रही। अभिषेक पोरल ने करुण नायर (15) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इसके बाद पोरल ने केएल राहुल के साथ 69 रन की अहम साझेदारी की, जिसने टीम को मज़बूत स्थिति में ला दिया।
पोरल ने 51 रनों की आकर्षक पारी खेली, जिसमें उन्होंने स्ट्रोक्स की विविधता दिखाई। उनके आउट होने के बाद केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल (नाबाद 34) ने मोर्चा संभाला और 56 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी
अक्षर पटेल ने मात्र 20 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। उनके शॉट्स ने इकाना स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
दिल्ली की संतुलित रणनीति
कप्तान अक्षर ने गेंदबाज़ी में भी शानदार कप्तानी करते हुए सही समय पर बदलाव किए, जिससे लखनऊ की पारी लय में नहीं आ सकी। वहीं मुकेश कुमार ने अपने पहले दो ओवरों में ही दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर लखनऊ को शुरू से ही दबाव में ला दिया।
यह जीत दिल्ली कैपिटल्स के लिए न सिर्फ दो अंक लेकर आई, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी है। वहीं लखनऊ को अब बाकी बचे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा, अगर वे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : हिसाब चुकता करने उतरेगा एलएसजी, केएल राहुल की दिल्ली से बड़ी टक्कर
ये भी पढ़ें : मारक्रम-मार्श की तूफानी साझेदारी बेकार, दिल्ली ने लखनऊ को 159 पर रोका