आतंकी हमले और हवाई हमले की चेतावनी के बीच IPL रुका

0
47
साभार गूगल

आईपीएल को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से टूर्नामेंट के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।

@IPL

एक समाचार एजेंसी को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चलता रहे।’’ 25 मई को टूर्नामेंट का समापन कोलकाता में होना था।

भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पहलगाम हमले में 26 लोग की जान गई थी।

हवाई हमले के अलार्म और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित भारत के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।

@IPL

इससे पहले लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई  में स्थानांतरित कर दिया गया था। लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट आएंगे।

पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं।

@IPL

आईपीएल में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मैच खेला जाना था। आईपीएल में 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित चार नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे।

ये भी पढ़ें: आईपीएल : जीत की राह पर आरसीबी, लखनऊ के लिए करो या मरो का समर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here