आईपीएल : पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में

0
44
BCCI

लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर हो रहा है। पंजाब के कप्तान में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब किंग्स की टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम में लॉकी फर्ग्यूसन लौटे है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समाचार लिखे जाने तक 5 ओवर में तीन विकेट पर 36 रन बना लिए थे। उस समय आयुष बदोनी एक और निकोलस पूरन तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत की लय कायम रखना चाहेगी एलएसजी

टीम को शुरू में तब झटका लगा जब पहले ही ओवर में मिशेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके थे और अर्शदीप सिंह की गेंद पर जानसन  ने उनका कैच लपक कर आउट कर दिया।

फिर  एडेन मारक्रम को चौथे ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। उस समय एलएसजी के दो विकेट पर 32 रन हो गए थे। वहीं कप्तान ऋषभ पंत दो रन बनाकर आउट हो गए। उनहें पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल की गेंद पर चहल ने कैच लपका।

लखनऊ सुपर जाइंट्स : लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here