आईपीएल : गुजरात के खिलाफ लखनऊ को जीत के लिए बनाने होंगे 181 रन

0
27
BCCI

आईपीएल के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत गुजरात टाइटन्स से हो रही है। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली लखनऊ ने गुजरात टाइटन्स को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर 180 रन पर रोक दिया है।

गुजरात ने अंतिम 8 ओवर में 60 रन बनाए और उसके 6 विकेट गिर। गुजरात से शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारियां खेली। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने भी चार ओवर में 36 रन दो विकेट लिए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी। कप्तान ने पिच और मौसम की स्थिति को देखते हुए पहले गेंदबाजी को सही रणनीति बताया।

ये भी पढ़ें : पिच और मौसम के हालात, गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी एलएसजी

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (180/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
साई सुदर्शन कैच पूरन, बोल्ड रवि बिश्नोई 56
शुभमन गिल कैच मार्करम, बोल्ड आवेश खान 60
जोस बटलर कैच शार्दुल, बोल्ड दिग्वेश सिंह राठी 16
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड रवि बिश्नोई 2
शेरफेन रदरफोर्ड LBW शार्दुल ठाकुर 22
शाहरुख खान नाबाद 11
राहुल तेवतिया कैच मार्करम, बोल्ड शार्दुल ठाकुर 0
राशिद खान नाबाद 4

 

विकेट पतन: 120-1 (शुभमन गिल, 12.1 ओवर), 122-2 (साई सुदर्शन, 13.1 ओवर), 127-3 (वॉशिंगटन सुंदर, 13.6 ओवर), 145-4 (जोस बटलर, 16.4 ओवर), 176-5 (शेरफेन रदरफोर्ड , 19.3 ओवर), 176-6 (राहुल तेवतिया, 19.4 ओवर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here