आईपीएल : पंजाब के खिलाफ नए जोश के साथ उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स

0
140

आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स सतर्क है। वह 30 मार्च को अपने होम ग्राउण्ड यानी इकाना स्टेडियम में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी में लगी हुई है। सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने इकाना में प्रैक्टिस की। शनिवार को वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

पूरी टीम पिछली हार को भुलाकर नए जोश के साथ पंजाब के खिलाफ उतरेगी। टीम प्रबंधन ने बेंगलुरू से मिली हार की समीक्षा कर ली है।

 

प्रैक्टिस सेशन में सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच लांस क्लूजनर ने हर खिलाड़ी पर पैनी नजर रखी। समीक्षा में सामने आई खामियों पर मेहनत हो रही है।

पंजाब के खिलाफ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है। आईपीएल में दोनों टीमों को बीच तीन ही मुकाबले हुए हैं। इनमें दो सुपर जायंट्स ने जीते हैं।

ये भी पढ़ें : आईपीएल : लखनऊ के इकाना स्टेडियम को मिले 7 मैच

इकाना में पिछले सत्र में सुपर जायंट्स ने पंजाब को हराया था। इसमें कप्तान केएल राहुल ने 74 रनों की उम्दा पारी खेली थी। जस्टिन लैंगर पहले ही टीम के प्लेयर्स से कह चुके हैं कि हार से सबक लो पर उसे अधिक दिमाग में ना रहने दो।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन गुरुवार के अभ्यास सत्र का शेड्यूल जारी किया है। दोनों टीमें शाम को फ्लड लाइट में अभ्यास करेंगी। पंजाब टीम के बुधवार को दिन में पहुंचने की उम्मीद थी पर वह नहीं आई। गुरुवार को वह मैदान पर अभ्यास के लिए उतरेगी।

ये भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम में विशाल हेलमेट का अनावरण दे रहा सुरक्षा का ये खास संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here