ईरान कल्चरल हाउस के प्रतिनिधि मंडल ने किया शिया महाविद्यालय का दौरा 

0
302

लखनऊ। ईरान कल्चरल हाउस, नई दिल्ली के काउंसलर आग़ा अली रब्बानी तथा नूर माइक्रो फिल्म के रज़ी हैदर व अन्य प्रतिनिधियों ने शनिवार को शिया महाविद्यालय का दौरा किया।

प्रतिनिधि मंडल का प्राचार्य कार्यालय पर शिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सै.शबीहे रज़ा बाक़री, शिया अरबी कालेज के प्रिंसिपल तथा बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज शिया कालेज के सदस्य मौलाना ज़हीर इफ्तिक़ारी, शिया कालेज सेल्फ-फाइनेन्स के निदेशक डाॅ.मिर्ज़ा मोहम्मद अबु तैय्यब, एससीडीआरसी के निदेशक डाॅ.प्रदीप शर्मा, विधि संकाय इंचार्ज डाॅ.एसएम हसनैन, कला संकाय के इंचार्ज डाॅ.सरताज शब्बर रिज़वी, एमकाॅम कोआर्डिनेटर डाॅ.शुजात हुसैन आदि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

शिया कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सै.शबीहे रज़ा बाक़री ने विगत वर्षों में शिया कालेज के विकास व छात्र हित में किए गए कार्यों को रेखांकित किया। फिर प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय पुस्तकालय, शिया कालेज डाटा रिसोर्स सेल, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, एमकाॅम प्योर व व्यवहारिक अर्थशास्त्र विभाग, भौतिक शास्त्र विभाग, रसायन शास्त्र विभाग, जन्तु विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, गणित विभाग, सांख्यिकी विभाग, कम्प्यूटर साइंस विभाग, बीबीए विभाग, कला संकाय आदि का दौरा किया।

ये भी पढ़े: शिया पीजी कॉलेज के नए प्राचार्य बने डा.एस.शबीहे रज़ा बाकरी

ईरान कल्चरल हाउस, नई दिल्ली के काउंसलर आग़ा अली रब्बानी ने शिया कालेज के परिसर और उसमें हुए विकास को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि शिया कालेज अपने आप में एक विश्वविद्यालय जैसे गुण रखता है। उन्होंने आशा व्यक्त की आने वाले समय में ईरान कल्चर हाउस व शिया महाविद्यालय मिलकर विभिन्न मुद्दों पर साथ में काम करेंगे जिसकी शुरुआत एक संयुक्त इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here