लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे लखनऊ के अबु हुबैदा ने गत 8 से 12 जुलाई तक आयोजित आयरलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में युगल रजत पदक मिक्स डबल्स डब्लूएच-डब्लूएच टू वर्ग में जीता। टूर्नामेंट में अबु फिनलैंड के हादी मैनियन के साथ जोड़ी बनाकर उतरे थे।
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने जीते 2 स्वर्ण, चार रजत व 5 कांस्य पदक
भारतीय टीम के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने 2 स्वर्ण, चार रजत व 5 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते। इसमें मनदीप कौर ने महिला सिंगल्स एसएल थ्री ओर नित्या श्री ने महिला सिंगल्स एसएच सिक्स में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
ये भी पढ़े : अंतिम व सरिता ने जीते स्वर्ण पदक, साक्षी मलिक को कांसा
मनदीप ने इसके साथ मिक्स डबल्स का रजत पदक भी जीता। रजत पदक विजेताओ में प्रमोद भगत पुरुष एकल में, चिराग बरेठा व मनदीप कौर मिक्स डबल्स में और चिराग बरेठा व हार्दिक मक्कड़ पुरुष डबल्स में रहे।
कांस्य पदक विजेताओं में नीलेश गायकवाड़, दीप रंजन बिसोई, नितेश कुमार व चरनजीत कौर एकल में और नीलेश गायकवाड़ व मनोज सरकार पुरुष युगल में रहे। यह सभी खिलाड़ी लखनऊ स्थित गौरव खन्ना एक्सीलिया पैरा बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे है।