ईशान किशन और पैट कमिंस का कमाल, आरसीबी की चौथी हार

0
36
BCCI

विराट कोहली (43) और फिल साल्ट (62) की शानदार पारियां नवाबों के शहर लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन (94 नाबाद) और पैट कमिंस (28 रन पर तीन विकेट) के प्रदर्शन के आगे फीकी पड़ गयीं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल मैच में शुक्रवार को 42 रन की हार के साथ अंकतालिका में तीसरी पायदान आना पड़ा।

Getty Images

अभिषेक शर्मा (34 रन) की तेज शुरुआत के बाद ईशान की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट पर 231 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जवाब में आरसीबी की पारी निर्धारित 20 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गयी।

आरसीबी की 13 मैचों में यह चौथी हार है और वह 17 अंकाें के साथ अंकतालिका में गुजरात जायंट्स और पंजाब किंग्स के बाद तीसरे स्थान पर आ गयी है वहीं प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी हैदराबाद की 13 मैचों में यह पांचवीं जीत है।

सनराइजर्स हैदराबाद के 232 रन का पीछा करने उतरे विराट कोहली (43) और फिल साल्ट (62)  ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिये तेज शुरुआत की और दोनो खिलाड़ियों ने पहले सात ओवर में बगैर विकेट खोये 80 रन जोड़ लिये।

इस बीच कोहली ने हर्ष दुबे की गुड लेंथ गेंद को प्वाइंट की ओर खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गये। नये बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को नीतिश कुमार रेड्डी ने विकेट के पीछे लपकवा कर चलता किया। इस बीच हेड हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण का दिलेरी से सामना करते रहे। पारी के 12वें ओवर में पैट कमिंस ने उन्हे चलता कर बेंगलुरु को करारा झटका दिया।

रजत पाटीदार (18) और कप्तान जितेश शर्मा (24) ने कुछ दमदार शाट लगा कर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा किया मगर दोनो के आउट होते ही बेंगलुरु एक बार फिर जीत के लक्ष्य से दूर जाता दिखायी पड़ा। पाटीदार रन चुराने के चक्कर में मलिंगा के शानदार थ्रो का शिकार बने।

एक समय बेंगलुरु चार विकेट पर 173 रन बना कर संघर्ष की स्थिति में था मगर मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों ने निराश किया और उसके आखिरी छह खिलाड़ी सिर्फ 16 रन ही जोड़ सके, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा।

इकाना स्टेडियम पर यह अब तक किसी टीम द्वारा दिया गया दूसरा सर्वाधिक लक्ष्य था। इससे पहले पिछले सत्र में केकेआर ने यहां छह विकेट पर 235 रन बनाकर एलएसजी के खिलाफ मैच जीता था।

ईशान ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये मैदान के चारों ओर कई दर्शनीय शाट्स लगाये हालांकि वह आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गये। उन्होने अपनी 48 गेंदो की पारी के दौरान पांच छक्के और सात चौके लगाये। वह अंत तक आउट नहीं हुये।

इससे पहले अभिषेक शर्मा ने पॉवर प्ले का भरपूर फायदा उठाते हुये अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी। ट्रैविस हेड (17) के साथ उन्होने पहले चार ओवर में टीम के स्कोर में 54 रन जोड़ दिये।

अभिषेक लुंगी एन्गिडी की गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर फिल सॉल्ट के हाथों लपके गये। अगले ही ओवर में हेड को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बना लिया। पहले पॉवर प्ले में हैदराबाद ने दो विकेट पर 71 रन बनाये।

एक के बाद एक दो झटकों के बावजूद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार को धीमा नहीं होने दिया। ईशान ने नये बल्लेबाज हाइनरिक क्लासन (24) के साथ 48 रन की और अनिकेत वर्मा (26) के साथ संक्षिप्त मगर तेज पार्टनरशिप की।

अनिकेत ने मात्र नौ गेंदो में तीन गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ कर इकाना में बैठे करीब 45 हजार दर्शकों का पैसा वसूल मनोरंजन किया। बेंगलुरु के लिये रोमारियो शेफ़र्ड ने दो विकेट झटके जबकि सुयश शर्मा,कृणाल पांड्या,लुंगी एन्डिगी और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here