दिल को छू गया ‘इश्क दा चेहरा’, ‘बॉर्डर 2’ के गाने ने बढ़ाया फैंस का इंतजार

0
71
@TSeries

सालों के इंतजार के बाद जेपी दत्ता अपनी कल्ट फिल्म ‘बॉर्डर’ के दूसरे भाग के साथ हाज़िर है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों ने सालों इंतजार किया। ऐसे में इस वॉर ड्रामा फिल्म को लेकर फिर से सोशल मीडिया पर काफी बज है।

हाल ही में फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ था। वहीं, अब इसका दूसरा गाना ‘इश्क दा चेहरा’ भी रिलीज हो गया है।

‘इश्क दा चेहरा’ एक सोलफुल रोमांटिक मेलोडी गाना है, जो दर्शकों के सामने मूवी का इमोशनल एंगल दर्शा रहा है। गाने में दिखाया गया है कि कैसे देश के साथ-साथ जवान अपनी पर्सनल लाइफ में भी अपने परिवार को कितना प्यार करते हैं।

कैसे उनकी पत्नियां उनका इंतजार करती हैं और एक दिन आता है कि वो वापस उन्हें छोड़कर अपनी धरती मां की रक्षा के लिए बॉर्डर पर लौट जाते हैं। ‘बॉर्डर 2’ के दूसरे गाने ‘इश्क दा चेहरा’ ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया है।

इस गाने को महज कुछ ही मिनट में काफी व्यूज मिल गए हैं। इस गाने को दिलजीत दोसांझ, सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने मिलकर गाया है। गाना का म्यूजिक सचेत-परंपरा ने दिया है जबकि लिरिक्स कौसर मुनीर ने लिखे हैं।

फिल्म के कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा सहित कई अन्य स्टार्स अहम रोल में हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है।

ये भी पढ़े : जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के बीच बॉर्डर 2 का भावनात्मक गीत रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here