आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को जवाब देना जरूरी

0
37

लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने पहलगाम में हुये आतंकी हमले के बाद आज भारतीय सेना की पाकिस्तान में हुयी एयर स्ट्राइक का स्वागत करते हुये कहा है कि यह कारवाई आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को जवाब देने के लिये जरूरी है।

देश से अवैध बंगलादेशी, रोहिंग्या और पाकिस्तानियों को निकालना जरूरी

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि आतंक के पनाहगार को जवाब देने के लिये उठाया गया यह कदम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा ताकि आतंकवाद को पूरी तरह से नेस्तनाबूत किया जा सके।

मालूम हो कि बीते माह पहलगाम में आतंकी हमले में धर्म के आधार पर 26 हिन्दु पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

त्रिवेदी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर भरोसा जताते हुये कहा कि अब समय आ गया है कि देश में स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे रोहिंग्या और अवैध बंगलादेशी मुस्लिमों के साथ भारत में चोरी छुपे रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भी बाहर निकालने का रास्ता दिखायेगें।

ये भी पढ़ें : आतंकवाद पर भारत का कड़ा प्रहार : ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here