राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष 12 से 18 फरवरी को उत्पादकता सप्ताह मनाया जाता है। इसी के तहत यूपी प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा वैष्णो देवी एजुकेशनल लॉ कॉलेज में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय था फ्रॉम आइडियास टू इंपैक्ट :प्रोटेक्टिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी फॉर स्टार्टअप्स।
यूपी प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा वैष्णो देवी एजुकेशनल लॉ कॉलेज में मनाया गया उत्पादकता सप्ताह
कार्यक्रम में युवाओं को अपने स्टार्टअप्स को सुरक्षित रखने के संबंध में लीगल जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर श्री जे एन पीजी कॉलेज से प्रोफेसर लिली श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य आर्ययेंदु ( Aryendu )द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा युवाओं को अपने स्टार्टअप्स की सुरक्षा के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ सुधा वाजपेई ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुष्मिता यादव तथा दीक्षा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ डॉ पीयूष द्विवेदी, डॉ हेमा पाठक, डॉ रंजीत सिंह यादव, प्रदीप वर्मा, प्रतिमा विश्वकर्मा, दिव्यांगी सिंह, वीसी शुक्ला उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में बनेगा वैश्विक स्तर का उत्पादक राज्य