अभिनेता धर्मेंद्र के बिना फिल्म अपने का सीक्वल बनाना नामुमकिन : अनिल शर्मा

0
40
साभार : गूगल

धर्मेंद्र के निधन की खबर ने न सिर्फ उनके फैंस के लिए एक गहरा खालीपन छोड़ा है, बल्कि एक दूसरा बड़ा नुकसान भी हुआ है। अभिनेता के निधन से बॉलीवुड की एक फिल्म पर भी असर पड़ा है। निर्देशक अनिल शर्मा ने पुष्टि की है कि फिल्म ‘अपने 2’ अब कभी नहीं बनेगी। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी थी।

अनिल शर्मा फिल्म ‘अपने 2’ का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने माना है कि फिल्म अब आगे नहीं बढ़ सकती। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘अपने तो अपनों के बिना नहीं बन सकती।

धरमजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है। सब कुछ ट्रैक पर था और स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन वह हमें छोड़कर चले गए। कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। उनके बिना यह मुमकिन नहीं है।’

‘अपने 2’ साल 2007 में बनी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल के तौर पर बनाई जानी थी। ‘अपने’ में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल लीड रोल में थे। वर्षों पहले अनाउंस होने के बावजूद फिल्म ‘अपने 2’ की शूटिंग शुरू नहीं हुई।

धर्मेंद्र की आखिरी रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ होगी। इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। इसमें अगस्त्य नंदा ने एक्टिंग की है। यह फिल्म एक्टर के गुजर जाने के एक महीने बाद 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।

बता दें कि 89 साल के धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी और जब उनकी हालत बिगड़ी तो घर पर ही उनकी देखभाल की जा रही थी।

ये भी पढ़े : बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, सिनेमा जगत में एक युग का अंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here