आईटीएफ एम15 ग्वालियर: दिग्विजय और नितिन अंतिम आठ में

0
125

ग्वालियर : राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के खिलाड़ी दिग्विजय प्रताप सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए छठी वरीयता प्राप्त के रूप में माकर क्रिवोश्चेकोव को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर राउंडग्लास आईटीएफ मेंस वर्ल्ड टेनिस टूर एम15 टूर्नामेंट के क्वार्टरफ़ाइनल में प्रवेश किया।

यह प्रतियोगिता ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन के कोर्ट्स में खेली जा रही है। एक अन्यराउंड ग्लास खिलाड़ी नितिन कुमार सिन्हा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त मनीष सुरेश कुमार को 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यन शाह ने ऑस्ट्रेलिया के एड्रियन अर्कोन को 6-2, 6-4 से पराजित कर संयमित प्रदर्शन के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया। रोहन मे हरा भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे, जिन्होंने दूसरे दौर में राउंडग्लास के खिलाड़ी हितेश चौहान को 6-4, 6-2 से मात दी।

अन्य मुकाबलों में, मानकेसरवानी ने शुरुआती पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अर्जुन राठी को 3-6, 6-4, 6-2 से हराया। कज़ाखस्तान के ग्रिगोरीलोमाकिन ने सार्थकसूदेन को 6-3, 6-3 से हराकर आगे बढ़े, जबकि राघव जैसिंघानी ने दिमित्री बेस्सोनोव को कड़े मुकाबले में 6-4, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

डबल्स श्रेणी में, शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी—भारत के इशाक इक़बाल और कज़ाखस्तान के ग्रिगोरी लोमाकिन—ने राउंडग्लास की जोड़ी विवान बिदासारिया और आश्रव्य मे हरा को 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई।

दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी आर्यनशाह और अथर्व शर्मा ने भी पार्थ अग्रवाल और उदित कांबोज को 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें : आईटीएफ एम15 ग्वालियर: दिग्विजय और नितिन अंतिम आठ में 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here