लखनऊ। क्रिकेट बडीज और सीजीएसटी ने चतुर्थ वीजीपी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली। सहारा स्टेट मैदान पर सीजीएसटी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच गौरव सिंह (नाबाद 37 रन, चार विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से ब्लू इंडिया को चार विकेट से हराया।
ब्लू इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया। टीम से लाखन सिंह ने 34 रन व अंकित श्रीवास्तव ने 26 रन का योगदान किया। सुमित गुलाटी ने 19 व हिमांशु सिंह ने 16 रन जोड़े। सीजीएसटी से गौरव सिंह ने 4 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
जवाब में सीजीएसटी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम से गौरव सिंह ने 21 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से नाबाद 37 रन बनाए। उनके साथ सत्येंद्र ने 26 और अतुल वर्मा व अभिनव श्रीवास्तव ने 24-24 रन जोड़े। ब्लू इंडिया से सुमित गुलाटी ने दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग : साउंड इमेजेस की जीत में मुनिंद्र व हिमांशु का कमाल
मैन ऑफ द मैच सीजीएसटी के गौरव सिंह को राम प्रकाश (अधीक्षण अभियंता विद्युत पारेषण मंडल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन) ने पुरस्कार दिया। दूसरे मैच में क्रिकेट बडीज ने लखनऊ हंटर को 9 विकेट से हराया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच अमिताभ पाठक ने 48 गेंदों में 13 चौके व 4 छक्के से 94 रन की पारी खेली।
लखनऊ हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन बनाए। टीम से सचिन सिंह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। क्रिकेट बडीज से अविनाश श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। रुद्र प्रताप सिंह और अमिताभ पाठक को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में क्रिकेट बडीज ने 13 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच क्रिकेट बडीज के अमिताभ पाठक को आशुतोष श्रीवास्तव (अधिशासी निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड) ने पुरस्कार बांटे।