जेल अधिकारी सिल्वर और गोल्ड कमेंडेशन डिस्क से होंगे सम्मानित

0
336

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त के  मौके पर वर्दीधारी संवर्ग के 54 अधिकारी व कर्मचारियों को गोल्ड और 47 को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क के लिए चुना गया है। इन्हें कमेंडेशन डिस्क के साथ साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

इसके अतिरिक्त विभिन्न जेलों में उत्कृष्ट काम करने वाले 77 नॉनवर्दीधारी अधिकारी और कर्मचारियों को व कारागार मुख्यालय में काम करने वाले 23 नॉनवर्दीधारी अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रशंसा प्रमाणपत्र के लिए चुना गया है जिन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा।

नॉनवर्दीधारी अधिकारी व कर्मचारियों का भी होगा सम्मान

इस बार अमृत महोत्सव पर जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने की तैयारी कर ली गयी है।
यूपी जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रत्येक 15 अगस्त को दिए जाने वाले सिल्वर और गोल्ड कमेंडेशन डिस्क की सूची जारी कर दी गयी है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारागार विभाग के नॉनवर्दीधारी अधिकारी कर्मचारियों को दिये जाने वाले प्रशंसा पत्र की सूची भी जारी हो गयी है। कमेंडेशन डिस्क और प्रशंसा पत्र  प्रदान करने की नयी परिपाटी के तहत बेहतरीन परिणाम सामने आये हैं आज जेलों में अनुशासन का राज कायम हुआ है।

ये भी पढ़े : हर घर तिरंगा लहराने के लिए ऐसे योगदान करेंगे यूपी की जेलों में बंद कैदी  

बढ़े और संगठित अपराधियों को जेल के कठोर नियमों  का पालन कराया जा रहा है और जेल कर्मियों में बढ़-चढ़कर बहादुरी से कार्य करने, बंदी कल्याण सुधार और पुनर्वास के कार्यों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने की भावना का जबरदस्त विकास हुआ है।

बताते चले कि  15 अगस्त 2019 से डीजी जेल आनन्द कुमार ने जेल सेवा में बहादुरी से और उत्कृष्ट कार्य  करने वाले वर्दीधारी अधिकारियों व कर्मचारियों और नॉन वर्दीधारी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए प्रति वर्ष दो राष्ट्रीय पर्वों 26 जनवरी और 15 अगस्त को कमेंडेशन डिस्क और प्रशंसा पत्र प्रदान करने की नयी परिपाटी शुरू की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here