जयपुर पिंक क्यूब्स की शानदार जीत, युवा मुंबा, सोनीपत स्पार्टन्स अगले दौर में

0
25

हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में मंगलवार के दिन युवा मुंबा, वॉरियर्ज़ के.सी., जयपुर पिंक क्यूब्स और सोनीपत स्पार्टन्स ने जीत दर्ज की।

दिन के पहले मुकाबले में वॉरियर्ज़ के.सी. ने चंडीगढ़ चार्जर्स को 44-26 से करारी शिकस्त दी।बंगाल के क्लब ने शुरुआत से आक्रामक रुख दिखाते हुए एक सुपर रेड और एक ऑल आउट के साथ पहले हाफ में 23-12 की बढ़त बना ली थी।

इसके बाद दो सुपर टैकल, दो सुपर रेड और एक ऑल आउट की बदौलत वॉरियर्ज़ के.सी. ने 18 अंकों से शानदार जीत हासिल की। युवा रेडर पुनीत कुमार 11 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

फिलहाल वॉरियर्ज़ के.सी. पूल ए में 64 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि चार्जर्स पूल बी में 41 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं दूसरे मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स ने कुरुक्षेत्र वॉरियर्स को 54-33 से हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

ये भी पढ़ें : युवा योद्धाज, जयपुर पिंक कब्स, जूनियर स्टीलर्स ने दर्ज की जीत

21 अंकों से जीत के दौरान स्पार्टन्स ने विपक्षी खेमे को चार बार ऑल आउट किया। अक्षय अहरी 15 पॉइंट्स के साथ सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे, जबकि रहील अहरी ने 13 डिफेंस प्वाइंट अर्जित किए। फिलहाल सोनीपत स्पार्टन पूल बी में 49 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

दिन का तीसरा मुकाबला पूरी तरह से एक तरफा रहा, जहां जयपुर पिंक क्यूब्स, वास्को वाइपर्स को 68-18 के बड़े अंतर से हराकर 67 अंकों के साथ पूल ए की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

जयपुर की टीम ने वाइपर्स पर छह ऑल आउट और तीन सुपर रेड दर्ज किए। जयपुर पिंक क्यूब्स के लिए यह इस सीजन की सबसे बड़ी जीत भी है। के. धरनीधरन ने 22 प्वाइंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

दिन के अंतिम मुकाबले में युवा मुंबा ने युवा योद्धाज को 41-36 से हराकर अगले दौर में जगह पक्की कर ली है। पहले हाफ में मुंबा ने दो सुपर टैकल और एक ऑल आउट के चलते 22-16 से बढ़त बना ली थी।

जिसके बाद युवा योद्धाज ने युवा मुंबा को ऑल आउट कर स्कोर 30-30 से बराबर कर दिया, लेकिन मुंबा ने एक बार फिर ऑल आउट कर अंततः पांच अंकों से जीत हासिल कर ली। शिवम सिंह 18 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। फिलहाल युवा मुंबा और युवा योद्धाज पूल बी में 45 और 58 अंकों के साथ तीसरे और पहले स्थान पर हैं।

26 मार्च के मुकाबले
  • मैच 81 – जूनियर स्टीलर्स बनाम वास्को वाइपर्स, सुबह 10:15 बजे
  • मैच 82 – यूपी फाल्कन्स बनाम जयपुर पिंक क्यूब्स, सुबह 11:45 बजे
  • मैच 83 – कुरुक्षेत्र वॉरियर्स बनाम युवा पलटन, शाम 4:00 बजे
  • मैच 84 – चंडीगढ़ चार्जर्स बनाम पलानी टस्कर्स, शाम 5:30 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here