लखनऊ। जल निगम व शालीमार ने सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए अपने-अपने मुकाबले जीते। आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर पहले मैच में जल निगम ने सीडीआरआई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया। जल निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 184 रन बनाए।
सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
सलामी बल्लेबाज एमएस हक ने 53 व नौशाद ने नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में सीडीआरआई सुपर किंग्स नौ विकेट पर 171 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज अभिजीत देब ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। जल निगम से मैन ऑफ द मैच नितिन राठी व सी.गुप्ता को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : केविएस और एचसीएल टेक जीते
दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच अमिताभ सिंह (नाबाद 53) व दीपांशु सक्सेना (43) की उम्दा पारियो से शालीमार ने एफसीआई एवेंजर्स को 7 विकेट से हराया। एफसीआई एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 134 रन बनाए।
विजय सिंह ने 40 व लक्ष्मीकांत सिंह ने 29 रन जोड़े। शालीमार से शंभू चौधरी, मुकेश कुमार व आरिफ अहमद को दो-दो विकेट मिले। जवाब में शालीमार ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया।