लखनऊ। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से मंगलवार को पीजीआई स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर पौधा रोपा। इससे पहले उन्होंने पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने मनाया वन महोत्सव
उन्होंने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में वन महोत्सव (वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022) का शुभारंभ किया है। उन्होंने 5 जुलाई को प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसको पूरा करने के लिए प्रदेश भर में गांव, गली, मोहल्ले, कस्बे, शहरों में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: लघु सिंचाई विभाग में 9 मिनट में सबके सामने ट्रांसफर, दो मिनट में नियुक्ति पत्र
जलशक्ति मंत्री ने इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने के लिए कहा। उन्होंने प्रदेश की जनता से सरकार के पवित्र अभियान से जुड़ने, अपने भविष्य को संवारने और पर्यावरण को संरक्षित करने की भी अपील की।