ग्रामीण जलापूर्ति की हकीकत ऐसे जानेंगे जलशक्ति मंत्री व प्रमुख सचिव

1
365

लखनऊ। गर्मियों के दौरान जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड के गांवों में नल से जल आपूर्ति की जमीनी हकीकत जानने के लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव की अगुवाई में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की पूरी टीम फील्ड पर उतरेगी।

25 से 27 जून तक तीन दिवसीय दौरे में रोजाना एक दर्जन से अधिक गांवों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

मिशन मोड पर किए जा रहे इस निरीक्षण का मकसद है कि बुंदेलखंड के हर गांवों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके और अगर कहीं कोई कमी है तो उसे दुरूस्त किया जा सके।

जिससे गर्मियों के दौरान पानी का संकट झेलने वाले बुंदेलखंड में इन गर्मियों में जलापूर्ति संबंधी कोई भी दिक्कत न आए। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अगर कहीं भी कोई कमी पाई जाती है, तो दोषियों पर ऐक्शन भी लिया जाएगा।

तय गांवों के अतिरिक्त मौके पर जलशक्ति मंत्री करेंगे गांवों का औचक निरीक्षण

सबसे पहले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव की अगुवाई में टीम 25 जून यानि बुधवार को ललितपुर विभिन्न परियोजनाओं और गांवों का निरीक्षण करेगी।

ग्रामीणों से करेंगे संवाद, जानेंगे सरकार की मंशा के अनुरूप नियमित सप्लाई हो रही या नहीं

इसके बाद 26 जून को झांसी और 27 जून को जालौन और कानपुर में विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण जलशक्ति मंत्री व प्रमुख सचिव नमामि गंगे करेंगे।

जलशक्ति मंत्री व प्रमुख सचिव तय गांवों के अतिरिक्त मौके पर किसी गांव में जाकर जल जीवन मिशन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण भी करेंगे। जिन गांवों का औचक निरीक्षण किया जाएगा उनको मौके पर ही तय किया जाएगा। इस दौरान हर जिले में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी।

ग्रामीणों से फीडबैक लेंगे जलशक्ति मंत्री

तीन दिन के बुंदेलखंड दौरे में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव हर जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से हर घर नल से जल योजना के तहत जलापूर्ति की जमीनी हकीकत जानेंगे। साथ ही ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया जाएगा।

ललितपुर में इन गांवों में होगा परियोजनाओं का निरीक्षण

कचनौदा, गुगरवारा, टीकरा तिवारी, राजघाट बांध, गेंदौरा, जैरवारा, बदनपुर डब्ल्यू.टी.पी.,कड़ेसरा बांसी, बदनपुर, रामपुर, तिन्दरा, मुकटौरा, कड़ेसरा कलां डब्ल्यू.टी.पी।

ये भी पढ़ें : आपदा प्रबंधन पर सेना और राज्यों की साझा पहल, पढ़े रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : लखनऊ ‘ज़ीरो वेस्ट’ शहर बनने की ओर, तीसरी कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here