लखनऊ। जम्मू-कश्मीर ने इंडियन बैंक राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर ने जूनियर व यूथ वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीत ली। वहीं मेजबान यूपी जूनियर वर्ग में उपविजेता रही।
राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में यूथ वर्ग में जम्मू-कश्मीर ने 4 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर विजेता ट्रॉफी जीत ली जबकि महाराष्ट्र 2 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
यूपी जूनियर वर्ग में उपविजेता
जूनियर वर्ग में जम्मू-कश्मीर 3 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक के साथ पहले व उत्तर प्रदेश 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
बेस्ट जूडोका यूथ बालिका व जूनियर वर्ग में जम्मू-कश्मीर की शहनाज अख्तर चुनी गई। यूथ बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के लव कुश व जूनियर बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के आदित्य सैनी बेस्ट जूडोका बने।
आज इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया व महेश कुमार गुप्ता (रिटायर्ड आईएएस एवं चेयरमैन यूपी जूडो एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।
ये भी पढ़ें : यूपी सब जूनियर में उपविजेता, जूनियर में धर्म वीर वर्मा ने जीता स्वर्ण