अगले साल 25 जुलाई को थिएटरों में आएगी जान्हवी-सिद्धार्थ स्टारर ‘परम सुंदरी’

0
71
@MaddockFilms

दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स की मूवी ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का भी पता चल गया है।

फिल्म ‘परम सुंदरी’ के निर्देशन की जिम्मेदारी दिनेश विजान ने तुषार जलोटा को दी है। यह फिल्म अगले साल 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। फिल्म एक लव स्टोरी है, लेकिन इसमें कहानी को जरा अलग अंदाज में कहा जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी दर्शकों के दिलों को छू लेगी।

फिल्म ‘परम सुंदरी’ की एक फ्रेश लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि उत्तर भारत से बिलॉन्ग करता है, वहीं जान्हवी कपूर ने सुंदरी नाम की लड़की का रोल किया है, जो दक्षिण भारत से आती है। इन दोनों के बीच कैसे प्यार होता है, यह फिल्म की स्टोरी लाइन है।

इस तरह के सब्जेक्ट पर पहले भी फिल्में बनी हैं, लेकिन दिनेश विजान और तुषार जलोटा, इसी कहानी को अलग ढंग से कहने वाले हैं। फिल्म का जो पोस्टर और लुक अब तक रिलीज हुआ है, उसमें जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी अच्छे दिखे,  इन दोनों के बीच केमिस्ट्री भी अच्छी दिख रही है।

फिल्म ‘परम सुंदरी’ में केरल को भी दिखाया जाएगा, वहां की सुंदरता को भी फिल्म में दिखाया जाएगा। साथ ही एक हंसाने-रुलाने वाली प्रेम कहानी को भी कहा जाएगा। उम्मीद है कि यह फिल्म भी मैडॉक की बाकी फिल्मों की तरह ही सफल होगी। मैडॉक फिल्म्स ने इस साल ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

ये भी पढ़े : शाहरुख खान स्टारर किंग के निर्देशक बने सिद्धार्थ आनंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here