जापान के राजदूत ने लखनऊ में पैरा जूडो सितारों को किया सलाम

0
42

लखनऊ। भारत में जूडो और पैरा जूडो के क्षेत्र में हो रहे उल्लेखनीय प्रयासों और प्रगति से प्रभावित होकर लखनऊ के दौरे पर आये जापान के राजदूत ओनो केइची ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित इंडियन पैरा जूडो एकेडमी का दौरा किया।

जापान के राजदूत ओनो केइची की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने किया जूडो एकेडमी का दौरा

हजरतगंज के हलवासिया कोर्ट परिसर में स्थित इस एकेडमी की सुविधाओं और खिलाड़ियों की उपलब्धियों को देखकर उन्होंने न सिर्फ प्रशंसा की, बल्कि भारत-जापान के मजबूत होते खेल संबंधों पर भी खुशी जताई।

राजदूत ओनो केइची के साथ जापानी प्रतिनिधिमंडल में नोरियाकी एबीई (मंत्री, राजनीतिक मामले), मयूमी त्सुबाकिमोटो (प्रथम सचिव) और महो हाकामाता (तृतीय सचिव) भी मौजूद रहे।

उन्होंने भारतीय पैरा जूडो में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों, जैसे पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता व एशियन पैरा गेम्स रजत पदक विजेता कपिल परमार, पैरालंपियन व एशियन पैरा गेम्स की रजत पदक विजेता कोकिला और अन्य जूडोकाओं से मुलाकात कर उनके समर्पण की सराहना की।

इस मौके पर जापानी दल ने ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी अकरम शाह सहित जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी से भी संवाद किया और पारस्परिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

इंडियन ब्लाइंड व पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने बताया किजूडो एसोसिएशन और जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए-जाइका) के बीच लंबे समय से मजबूत संबंध हैं। पूर्व में जाइका के माध्यम से कई जापानी कोच भारत आकर निःशुल्क प्रशिक्षण दे चुके हैं।

हाल ही में जापान के अनुभवी कोच सोमा नगाऊ ने यहां दो वर्षों तक रहकर भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया, जिसका असर आज भारतीय पैरा जूडो के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन में दिख रहा है।

ये भी पढ़ें : 134वें डूरंड कप का आगाज़, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिखाई ट्रॉफी टूर को हरी झंडी

इस अवसर पर अवनीश कुमार अवस्थी (यूपी मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं चेयरमैन, इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), राज्यसभा सांसद बृजलाल, इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीके मौर्या (डीजी होम), उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया व प्रकाश चंद्रा आयशा मुनव्वर, ब्लैक बेल्ट एवं राजेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।

वहीं जूडो एकेडमी पहुंचने से पूर्व जापान के राजदूत एवं उनके प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here