लखनऊ। केई तशीगवारा के बाद यूपी में जूडोकाओं के निखार के लिए आए दूसरे जापानी कोच सोमा नगाऊ ने प्रदेश में जूडो ट्रेनिंग की शुरुआत लखनऊ से की गई। जापानी कोच नवाबों के शहर में केडी सिंह बाबू स्टेडियम व गोमतीनगर स्थित विजयंत खण्ड स्टेडियम में बालक एवं बालिकाओं को नि:शुल्क जूडो ट्रेनिंग दे रहे है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम व विजयंत खंड स्टेडियम में दी जा रही ट्रेनिंग
इसके अंतर्गत सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में और बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को विजयंत खण्ड स्टेडियम में शाम 4 से 6 बजे तक जूडो की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान जूडोकाओं को जूडो की नई तकनीक एवं जानकारी के गुर सिखाए जाएंगे।
यूपी जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी मुनव्वर अंज़ार, लखनऊ के आरएसओ अजय सेठी, एसोसिएशन के टेक्निकल चेयरमैन उमेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़े : यूपी के जूडोकाओं के हुनर को निखारेंगे जापानी कोच सोमा नगाऊ
बताते चले कि सोमा नगाऊ दो साल तक यूपी के दृष्टिबाधित, मूकबधिर एवं सामान्य जूडोकाओं को जूडो कर आधुनिक तकनीक सिखाएंगे और साथ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग देंगे। यह जानकारी लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने दीं।