लखनऊ। जसलीन सिंह और यामिनी मौर्य ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में चल रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन उत्तर प्रदेश को कोई पदक नहीं मिला।
आज खेले गये मुकाबलों में बालक के 66 किग्रा से कम भार वर्ग में एआईपी के जसलीन सिंह ने स्वर्ण, मणिपुर के के.विशाल ने रजत और सीआईपी के अक्षय व महाराष्ट्र के ईशान कनौजिया ने कांस्य पदक जीते।
ये भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री ने कॉमनवेल्थ गेम्स कांस्य विजेता जूडोका विजय यादव को किया सम्मानित
दूसरी ओर बालिका वर्ग के 57 किग्रा से कम भार वर्ग में मध्य प्रदेश की यामिनी मौर्य ने स्वर्ण, सीआरपीएफ की एल.बेमबेम देवी ने रजत और पंजाब के नवरुप कौर व एआईपी की पूनम कुमारी ने कांस्य पदक जीता। आज के पदक विजेताओं को मुकेश कुमार मेश्राम (प्रमुख सचिव, पर्यटन उत्तर प्रदेश) ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर, सीईओ मुनव्वर अंज़ार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्रा, तकनीकी सचिव दीपक कुमार गुप्ता, चेयरमैन टेक्निकल काउंसिल उमेश कुमार सिंह, राजेंद्र शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।













