लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी जटाशंकर मिश्रा ने नीदरलैंड में हो रहे विश्व पुलिस व फायर गेम्स में एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीतकर देश और यूपी पुलिस का परचम लहराया।
जटाशंकर मिश्रा ने 22 से 31 जुलाई तक आयोजित विश्व पुलिस व फायर गेम्स में भारतीय पुलिस एथलेटिक्स टीम की ओर से भाग लेते हुए 100 मी.दौड़ में कांस्य पदक जीता।
वर्तमान में यूपी पुलिस के इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट में गोण्डा जोनल कार्यालय में तैनात जटाशंकर मिश्रा भारतीय टीम की ओर से एशियाई खेल व ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके है।
ये भी पढ़े : पीएसी पूर्वी जोन पुरुष तैराकी और लखनऊ जोन महिला तैराकी में चैंपियन