उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सह उपाध्यक्ष बने जतिन वर्मा

0
133

लखनऊ। उत्तर प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जतिन वर्मा को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) में सह उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए जतिन वर्मा ने यूपीओए के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय के प्रति आभार जताया।

जतिन वर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन में इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं राज्य में ओलंपिक मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और फेंसिंग खेल के विस्तार और विकास के लिए भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगा।

इस अवसर पर यूपीओए के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि जतिन वर्मा का खेलों के प्रति समर्पण और नेतृत्व क्षमता सराहनीय है।

उनकी नियुक्ति संगठन को और सशक्त बनाएगी। हमें विश्वास है कि उनके अनुभव से राज्य के ओलंपिक खेलों को नई दिशा मिलेगी। वहीं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने भी जतिन वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सोच और कार्यशैली निश्चित रूप से यूपीओए के कामकाज को नई ऊर्जा देगी।

बताते चले कि जतिन वर्मा लंबे समय से उत्तर प्रदेश में फेंसिंग खेल के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही वे राज्य में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के प्रयासों से जुड़े रहे हैं। उनकी इस नई भूमिका से न केवल फेंसिंग, बल्कि राज्य में ओलंपिक खेलों को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : यूपी फेंसिंग एसोसिएशन: जतिन वर्मा अध्यक्ष, अभिजीत सरकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here