जवान के ट्रेलर में आलिया भट्ट के नाम का एक डायलॉग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की कास्ट ही नहीं आलिया भट्ट भी सुर्खियों में रही, क्योंकि जवान उन्हें “चाहता” है.
बॉलीवुड स्टार्स जवान के पावर-पैक ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिसमें अब आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवान के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ SRK!!!”
इसके साथ उन्होंने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, “क्या शानदार ट्रेलर है. 7 सितंबर तो बहुत दूर है…” इतना ही नहीं उन्होंने फैन्स के साथ ट्रेलर भी शेयर किया है.

इसके अलावा फैन्स ने भी कुछ ट्वीट शेयर किए. एक यूजर ने ट्रेलर का सीन शेयर करते हुए लिखा, “हमें एसआरके सर. हम सभी आलिया भट्ट को चाहते हैं.” दूसरे यूजर ने शाहरुख का डॉयलॉग शेयर किया है.
दरअसल, जवान के ट्रेलर में शाहरुख उर्फ जवान से जब पूछा जाता है कि आप क्या चाहते हैं? तो वह जवाब देते हैं कि, “चाहिए तो आलिया भट्ट ” इस डॉयलॉग पर मीम्स और फैन्स का रिएक्शन वायरल हो रहा है. अब खुद आलिया ने भी अपना रिएक्शन देकर इसके ट्रेलर को फिर से चर्चा में ला दिया है.
ये भी पढ़े : रोमांचित कर देगा जवान का ट्रेलर, दिखेगा शाहरुख का स्वैग