झांसी की जिया यादव ने नये रिकार्ड के साथ जीता स्वर्ण, अयोध्या की मंजरी जायसवाल को दोहरे स्वर्ण

0
137

लखनऊ। झांसी की जिया यादव ने केएन कपूर मेमोरियल 65वीं सीनियर स्टेट तैराकी चैंपियनशिप के पहले दिन महिला 100 मी.बैक स्ट्रोक में 01:09.03 सेकेंड के समय के साथ नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।

साई सेंटर लखनऊ में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में इस स्पर्धा में गौतमबुद्ध नगर की तृष्णा अभय वाघमारे को रजत व लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की कलावती निषाद को कांस्य पदक मिला।

वहीं महिला 100 मी.फ्री स्टाइल में लखनऊ हास्टल की शीतल निषाद ने भी स्वर्ण पदक जीता। वहीं अयोध्या की मंजरी जायसवाल ने महिला 100 मीटर बटरफ्लाई व महिला 200 मी. आईएम में अव्वल रहते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते।

चैंपियनशिप में आज गाजियाबाद ने चार स्वर्ण पदक जीते। मिर्जापुर, गौतमबुद्धनगर, अयोध्या,गाजियाबाद ने दो-दो, भदोही, कन्नौज हापुड़ ने 1-1 स्वर्ण पदक जीते। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय गोताखोर कीर्ति प्रकाश मिश्रा ने किया।

पहले दिन पुरुष 1500 मी.फ्री स्टाइल में मिर्जापुर के योगेश्वर प्रसाद पहले, लखनऊ के अद्विक कौशिक दूसरे, आजमगढ़ के श्रेयांश पाठक तीसरे स्थान पर रहे।

महिला 1500 मीटर फ्री स्टाइल में गाजियाबाद की दीपा यादव पहले व निधि यादव दूसरे एवं गौतमबुद्ध नगरी की इशिता सिंह तीसरे, पुरुष 200 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोक में भदोही के विराट निषाद पहले, कुशीनगर के मंजीत विश्वकर्मा दूसरे, भदोही के नितिश साहननी तीसरे, महिला 200 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में गौतमबुद्ध नगर की तृष्णा अभय वाघमारे पहले, देवरिया की दीपशिखा सिंह दूसरे, मिर्जापुर की रानी निषाद तीसरे, पुरुष 100 मीटर बैक स्ट्रोक में मिर्जापुर के आदित्य साहनी पहले, कुशीनगर के विराट चौहान दूसरे व अमन कुमार यादव तीसरे, पुरुष 100 मी. बटरफ्लाई में कन्नौज के यथार्थ सिंह यादव पहले, अयोध्या के यशवंत सिंह दूसरे, अमेठी के पिंटू यादव तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा पुरुष 100 मी. फ्री स्टाइल में गाजियाबाद के आर्यन चिकारा, पुरुष 200 मीटर आईएम में कुशीनगर के देवानंद चौहान पहले स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here