जिगरा ने दिल भी जीता, अवॉर्ड भी, देखें आलिया दिल छू लेने वाली पोस्ट

0
145
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

फिल्म ‘जिगरा’ आलिया भट्ट के दिल के काफी करीब है। यह उनकी पहली एक्शन ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में आलिया का उम्दा अभिनय और एक्शन दर्शकों ने देखा।

शनिवार को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए आलिया को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वह अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हो पाईं। लेकिन उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट इस अवॉर्ड और फिल्म ‘जिगरा’ की टीम के लिए की है।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

अभिनेत्री अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ‘फिल्म ‘जिगरा’ मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी। सिर्फ उस कहानी के लिए नहीं, जो हमने सुनाई बल्कि उन बेहतरीन लोगों के लिए, जिन्होंने इसे यादगार बनाया। फिल्म के निर्देशक वसन बाला आपने इसे जिस तरह से बनाया है, उसके लिए शुक्रिया।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक्टर वेदांग रैना और बाकी टीम ने जो ईमानदारी दिखाई, उसके लिए शुक्रिया। इस सम्मान के लिए फिल्मफेयर का का बहुत-बहुत शुक्रिया।

काश मैं उस पल को खुद महसूस कर पाती, लेकिन मेरा दिल इस वक्त भरा हुआ है।’ आलिया भट्ट ने करण जौहर और धर्मामूवीज का भी शुक्रिया अदा किया।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

वह आगे पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं असल जिंदगी की ‘जिगरा’ शाहीन भट्ट (बहन) की शुक्रगुजार रहूंगी। उसने हमेशा मुझे धैर्य बनाए रखने को कहा।’

अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ है। यह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। आलिया के साथ इसमें शरवरी वाघ भी नजर आएंगी।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

फिल्म ‘अल्फा’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। यह फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म में बॉबी देओल भी एक अहम रोल में होंगे।

आलिया भट्ट रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़े : फिल्मफेयर 2025: ‘लापता लेडीज’ की झोली में 14 अवॉर्ड, आलिया-कार्तिक ने जीता दिल

ये भी पढ़े : अगले साल क्रिसमस पर थिएटरों में दस्तक देगी आलिया शरवरी स्टारर अल्फा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here