लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जिया यादव ने 40वीं सब जूनियर व 50वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। 6 से 11 अगस्त, 2024 तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित इस चैंपियनशिप के दूसरे दिन झांसी की जिया ने बालिका ग्रुप 2 में 100 मी.बैक स्ट्रोक में 01:09.39 सेकेंड के समय के साथ यह सफलता हासिल की।
उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर ने बताया कि जिया यादव वर्तमान में नई दिल्ली की ग्लेनमार्क अकादमी में राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक पार्थ मजूमदार की देख-रेख में अभ्यास कर रही है।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की सब जूनियर व जूनियर तैराकी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए रवाना