जेएनटी अण्डर-12 का कैंप 24 से

0
19

लखनऊ। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित जेएनटी अण्डर-12 के 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का क्रिकेट कैंप 24 से 28 दिसम्बर 2024 तक कानपुर साउथ मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। कैंप में खिलाड़ियों का खेल तकनीकी की जानकारी व प्रत्येक खिलाड़ी के खेल में कमियों को दूर करने के साथ उनके बौद्घिक विकास का खास ध्यान रहेगा।

बताते चले कि कैंप के 30 खिलाड़ी कानपुर के अलग-अलग जनपदों के हैं। इनमें जालौन, हाथरस, वाराणसी व अलीगढ़ से एक,-एक खिलाड़ी के अलावा लखनऊ से 9 और कानपुर से 17 खिलाड़ी शामिल हैं। गौरतलब है कि संस्था का उद्देश्य इन नन्हें होनहार खिलाड़ियों को प्रदेश की टीम के लिए तैयार करना है।

संस्था के निदेशक प्रबोध शर्मा ने पूरी जानकारी देते हुए यह भी कहा कि जेएनटी-12 के लिए इस सत्र का पहला कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप में प्रशिक्षण के अलावा खिलाड़ियों को मैच खिलाकर उनकी कमियों को दूर किया जायेगा। बताते चले कि यह कैंप केसीए के चयनकर्ता विकास यादव के नेतृत्व में आयोजित होगा। संस्था के दिनेश कुमार, शिव श्रीवास्तव और सौरभ सहयोगी की भूमिका निभायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here