जेएनटी अंडर-12 पंजीकरण की अंतिम तिथि सोमवार को

0
33

कानपुर । जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पंजीकरण करवाने का अंतिम दिन 5 मई रात 12 बजे तक ही है। इसके बाद इस प्रतियोगिता में ऑफलाइन पंजीकरण की इसवर्ष किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है।

यह जानकारी आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने दी।उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 596 खिलाड़ियों ने अपने पंजीकरण करा लिया है। 52 शहरों के खिलाड़ियों समेत सर्वाधिक 332 कानपुर, 120 लखनऊ, उन्नाव 38, वाराणसी से 23,कालपी से 17 समेत अन्य जिलों से खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

शहर के बाहर के खिलाड़ी 9 से 11 मई तक होने वाली चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बैच प्राप्त कर
सकते हैं। नगर के खिलाड़ी छह से सात मई को शाम साढ़े चार से सात बजे तक कानपुर साउथ मैदान, किदवईनगर में बैच प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : विश्व एथलेटिक्स दिवस पर होगी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here