अंडर-16 आयु वर्ग में पांच खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

0
629

लखनऊ। गोपाल कृष्ण, ओजस्व सक्सेना और रामानुज मिश्रा ने मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चरण में अंडर-16 ओपन वर्ग में 3-3 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।

यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बालिका अंडर-16 वर्ग में तान्या वर्मा और अनन्या श्रीवास्तव 2.5–2.5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त पर चल रही है। अंडर-16 ओपन आयु वर्ग के तीसरे चक्र में पहले बोर्ड पर मेरठ के गोपाल कृष्ण माहेश्वरी और वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी के मध्य गुइको पिआनो ओपनिंग से शुरुआत हुई।

मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता : दूसरा चरण

इस बाजी में गोपाल कृष्ण ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए बाजी पर अपनी पकड़ बनाते हुए 60 चालों में जीत से पूरा अंक प्राप्त किया। दूसरे बोर्ड पर वाराणसी की ऐशानी पाठक और बरेली के ओजस्व सक्सेना के बीच इंग्लिश ओपनिंग में बाजी खेली गयी।

इसमें ओजस्व ने किंग साइड पर जबरदस्त हमला करते हुए 30 चालों में ऐशानी को मात देकर पूरा अंक हासिल किया। वही तीसरे बोर्ड पर रामानुज मिश्रा और शिवांश शर्मा (दोनों कानपुर) के बीच सिसिलियन डिफेंस में रामानुज ने मात्र 20 चालों में शिवांश को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया।

ये भी पढ़े : आगरा के श्रेयश व वाराणसी की ऐशानी अंडर-12 आयु वर्ग में चैंपियन

इसके साथ खेले गए बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के मुकाबलों में पहले बोर्ड पर गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव और कानपुर की तान्या वर्मा के बीच सिसिलियन डिफेंस में खेली गयी बाजी में तान्या ने जीत से  पूरा अंक हासिल किया। दूसरे बोर्ड पर वाराणसी की उन्नति लाथ और कानपुर की अनन्या श्रीवास्तव के बीच भी 80 चालों की मैराथन बाजी हुई जिसमें अनन्या ने जीत से पूरा अंक हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here