लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मदिरा के अवैध परिवहन एवं वाहनों की जाँच के सम्बन्ध में अपर आयुक्त,राज्य कर(जी एसटी) और ज़िला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी विभाग और राज्य कर (जी एस टी) विभाग की संयुक्त बैठक वाणिज्य भवन में आयोजित की गयी।
बैठक में राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त, उपायुक्त व सहायक आयुक्त स्तर के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी तथा आबकारी विभाग के ज़िला स्तरीय अधिकारी के साथ क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों पर चर्चा करते हुए राज्य कर विभाग के सचल दल के अधिकारियों एवं आबकारी विभाग के प्रवर्तन विंग और क्षेत्रीय निरीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त प्रवर्तन /जाँच अभियान चला कर अपराध नियंत्रण की संयुक्त कार्यवाही किए जाने पर सहमति व्यक्त की गयी ।
ये भी पढ़ें : आर्मी मेडिकल कोर में 49 नए एएमसी नॉन टेक्निकल अधिकारियों को मिला कमीशन