लखनऊ जोन को जोशिका, रविंद्र पासवान व इरफान ने दिलाए स्वर्ण

0
74

लखनऊ। मेरठ जोन की उजाला ने 73वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 के पहले दिन महिला 10000 मी.दौड़ में नया कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। वहीं लखनऊ जोन की खिलाड़ियों ने आज तीन स्वर्ण जीते।

73वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2025

35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता में इस वर्ग में उजाला ने 33:25.97 सेकेंड के समय के साथ नया कीर्तिमान बनाया। प्रयागराज जोन की ममता 33:27.47 सेकेंड के समय के साथ दूसरे व लखनऊ जोन की रंजना देवी पटेल 39:06.41 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

उजाला के नए कीर्तिमान सहित मेरठ जोन ने जीते चार स्वर्ण

इसी के साथ मेरठ जोन की खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण जीते। इसमें बलराम ने पुरुष 10000 मी.दौड़, सैयद बुरहान अली ने पुरुष 20 किमी.साइकिलिंग और शिवानी हुड्डा ने महिला 800 मी.दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

आज लखनऊ जोन के लिए जोशिका ने महिला 200 मी.दौड़ , रविंद्र पासवान ने पुरुष 200 मी.दौड़ और इरफान ने पुरुष 800 मी.दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार (आईपीएस), पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय, यूपी लखनऊ) ने किया।

इस अवसर पर किरीट राठोड़ (आईपीएस, आयोजन सचिव/पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ) एवं अनूप कुमार सिंह (सह आयोजन सचिव/सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पहले दिन पुरुष 20 किमी.साइकिलिंग में मेरठ जोन के सैय्यद बुरहान अली पहले, पीएसी पश्चिमी जोन के रवि कुमार दूसरे व पीएसी मध्य जोन के सुनील साहनी तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुष 10000 मी. दौड़ में मेरठ जोन के बलराम पहले, देंवेंद्र सिंह दूसरे व सौरभ तीसरे स्थान पर रहे। महिला 15 किमी साइकिलिंग में गोरखपुर जोन की मायावती पहले, प्रयागराज जोन की अनीता मिश्रा दूसरे व गोरखपुर जोन की शीतल चतुर्वेदी तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्साह का केंद्र, सांसद खेल महाकुंभ 19 अप्रैल से

महिला 200 मीटर दौड़ में लखनऊ जोन की जोशिका पहले जबकि मेरठ जोन की टीना व योगेश कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष 200 मीटर दौड़ में लखनऊ जोन के रविंद्र पासवान पहले, मेरठ जोन के मोहित दूसरे व लखनऊ जोन के अमित तिवारी तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुष 800 मीटर दौड़ में लखनऊ जोन के इरफान पहले, वाराणसी जोन के सुल्तान दूसरे एवं लखनऊ जोन के सूरज यादव तीसरे स्थान पर रहे। महिला 800 मीटर दौड़ में मेरठ जोन की शिवानी हुड्डा पहले, लखनऊ जोन की स्नेहलता यादव दूसरे व मेरठ जोन की दीपा तीसरे स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here